Saturday, 13 May 2017

M o r n i n g N e w s☕(14th May,2017)

1. The World Health Organisation (WHO) appointed Amitabh Bachchan as its goodwill ambassador for hepatitis in South-East Asia region to boost awareness and intensify action to arrest the epidemic. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अमिताभ बच्चन को हैपेटाइटिस के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस पर नियंत्रण लगाने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में हैपेटाइटिस के लिए सद्भावना दूत नियुक्त किया।

2. Sudarsan Pattnaik, the internationally acclaimed Indian artist, has created a 40-foot long sand sculpture of reclining Buddha, the World's longest, in Sri Lanka. 

अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने श्रीलंका में बुद्ध की 40 फुट लंबी रेत की प्रतिमा बनाई। यह दुनिया की सबसे लंबी बुद्ध प्रतिमा है।

3. UN Secretary General Antonio Guterres has appointed Mark Lowcock as the next United Nations humanitarian aid chief. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने मार्क लोकॉक को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के समन्वय विभाग का अगला प्रमुख नियुक्त किया है।

4. NITI Aayog Vice-Chairman Arvind Panagariya launched an 'Energy Web Portal' which will have all data related to the energy sector. 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने 'एनर्जी वेब पोर्टल' शुरू किया। इस पोर्टल में उर्जा क्षेत्र से जुड़े सभी आंकड़े होंगे।

5. Mauno Koivisto, Finland's last president during the Cold War, has died. He was 93. 

शीत युद्ध के दौरान फिनलैंड के आखिरी राष्ट्रपति रहे मौनो कोइविस्तो का निधन हो गया है। वह 93 वर्ष के थे।

6. India will host a meet of 14 Pacific Island countries in Fiji from May 25. 

भारत 25 मई से फिजी में होने वाली 14 प्रशांत द्वीपीय देशों की बैठक की मेज़बानी करेगा।

7. Star Wrestler Sakshi Malik bagged a silver medal for India in the Asian Wrestling Championship after losing to Japan's Risako Kawai in women's 60kg category. 

स्टार पहलवान साक्षी मलिक ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में महिला 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में जापान की रिसाकी कवाई से हार के बाद रजत पदक जीता।

8. The 112 feet tall bust of 'Adiyogi' Lord Shiva at the Isha Yoga Foundation has been declared the world's largest bust by the Guinness Book of World Records. 

ईशा योग फाउंडेशन में स्थित आदियोगी भगवान शिव की 112 फुट की आवक्ष प्रतिमा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने दुनिया की सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा के रूप में दर्ज किया है।

9. Disha Microfin, part of the financial inclusion platform Fincare has received the final license from Reserve Bank to operate as a small finance bank. 

वित्तीय समावेशी प्लेटफार्म फिनकेयर की इकाई दिशा माइक्रोफिन को लघु वित्त बैंक के रूप में परिचालन के लिए रिजर्व बैंक से अंतिम लाइसेंस मिला।

10. According to a Forbes ranking for the Middle East, Retail Mogul Yusuff Ali and Pepsico executive Sanjeev Chadha are among the top 100 Indian business leaders in the Arab World 2017. 

फोर्ब्स की पश्चिम एशिया के लिए जारी रैंकिंग के अनुसार खुदरा क्षेत्र के बड़े उद्यमी यूसुफ अली और पेप्सिको के कार्यकारी संजीव चड्ढा, अरब वर्ल्ड 2017 में 100 शीर्ष भारतीय कारोबारियों की सूची में हैं।

No comments:

Post a Comment