Tuesday, 16 May 2017

M o r n i n g N e w s(17th may,2017)

1. French President Emmanuel Macron has appointed Édouard Philipp as the country's new Prime Minister. 

फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रोन ने एडुवर्ड फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

2. Sikkim Chief Minister Pawan Kumar Chamling has been conferred with the first Bhairon Singh Shekhawat Lifetime Achievement Award by President Pranab Mukherjee. 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को प्रथम भैरोंसिंह शेखावत लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

3. SpaceX has launched a communications satellite for Inmarsat, marking its first launch for the London-based mobile broadband company. 

स्पेसएक्स ने लंदन की मोबाइल ब्रॉडबैंड कंपनी इनमारसैट के लिए एक संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया है। इस कंपनी के लिए यह स्पेसएक्स का पहला प्रक्षेपण है।

4. The Indian Navy and Ahmedabad- based Space Application Centre (SAC) inked a pact on data sharing and scientific cooperation in the field of meteorology and oceanology. 

भारतीय नौसेना और अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी) ने मौसम विज्ञान एवं महासागर विज्ञान के क्षेत्र में आंकड़े साझा करने एवं वैज्ञानिक सहयोग के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

5. Kerala’s Mohammad Anas smashed the national record in men's 400m race en route to winning a gold medal at the third leg of the Indian Grand Prix Athletics Meet. 

केरल के मोहम्मद अनस ने इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे चरण में पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता।

6. Industry body FICCI's latest Economic Outlook Survey has pegged India's gross domestic product growth at around 7.4 percent for the fiscal year 2017-18. 

उद्योग मंडल फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वे के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 में 7.4 प्रतिशत रहेगी।

7. Spain’s Rafael Nadal won Madrid Open tennis title by defeating Dominic Thiem of Austria. 

स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर मेड्रिड ओपन टेनिस ख़िताब जीता।

8. African-American beauty, Kara McCullough won the Miss USA 2017 title. While Indian-origin Chhavi Verg was named runners-up at Miss USA 2017 held at Las Vegas, America 

अफ्रीकन-अमेरिकन ब्यूटी कारा मैककुलव ने मिस यूएसए 2017 का ख़िताब जीता। वहीं अमेरिका के लास वेगस में आयोजित मिस यूएसए 2017 सौंदर्य स्पर्धा में भारतीय मूल की छवि वर्ज दूसरे स्थान पर रहीं।

9. Indian women's cricket team's all-rounder Deepti Sharma hit 188 runs against Ireland to register women's ODI cricket's second highest individual score. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाकर महिला वनडे क्रिकेट में अबतक की दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।

10. India's Manav Thakkar won the silver medal in the junior boy’s singles of the SET 2017 Thailand Junior and Cadet Open table tennis tournament in Bangkok. 

भारत के मानव ठक्कर ने बैंकाक में सेट 2017 थाईलैंड जूनियर एंड कैडेट ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के जूनियर लड़कों के वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।

No comments:

Post a Comment