1. Tata Power appointed former Cabinet secretary K M Chandrasekhar independent director on its board for five years.
टाटा पावर ने पूर्व कैबिनेट सचिव के. एम. चंद्रशेखर को पांच वर्ष के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।
2. Olympic silver medallist P V Sindhu and former World No. 1 Saina Nehwal slipped a place each to be at the fourth and ninth spots respectively in the latest BWF World rankings.
ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर क्रमश: चौथे और नौंवे स्थान पर पहुंच गयी।
3. Industry body Confederation of Indian Industry (CII) predicted that India's economic growth rate for 2017-18 will range between 7.5 and eight per cent.
उद्योग संगठन कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2017-18 में 7.5 से 8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया है।
4. Facebook launched its 'Express Wi-Fi' service in India that offers Internet facility through public hotspots to users in rural parts of the country. Facebook has partnered telecom company Bharti Airtel under this initiative.
फेसबुक ने अपनी 'एक्सप्रेस वाईफाई' सेवा भारत में शुरू की। इसके तहत कंपनी देश के ग्रामीण इलाकों में उपयोक्ताओं के सार्वजनिक हाटस्पाट के जरिए इंटरनेट सुविधा की पेशकश करेगी। फेसबुक ने अपनी इस पहल के तहत दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को भागीदार बनाया है।
5. The Sports Authority of India (SAI), signed a MoU with Coal India Limited (CIL) and the Table Tennis Federation of India (TTFI) for a state of the art academy to be set up in Kolkata.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कोलकाता में विश्व स्तरीय अकादमी बनाने के लिये कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के साथ समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये।
6. The Indian football team has jumped up a place to be ranked 100th for the first time ever in over two decades in the latest FIFA rankings.
भारतीय फुटबाल टीम एक पायदान चड़कर ताजा फीफा रैंकिंग में दो दशक में पहली बार 100वें स्थान पर पहुंच गई।
7. M. Venkaiah Naidu, Minister for Information & Broadcasting released a set of books titled ‘Swachh Jungle ki kahani – Dadi ki Zubani’ published by Publications Division.
सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित 'स्वच्छ जंगल की कहानी- दादी की जुबानी' नामक पुस्तक के सेट का विमोचन किया।
8. The Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari inaugurated the three day India Integrated Transport and Logistics Summit (IITLS) organized by the Ministry of Road Transport and Highways in New Delhi.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय एकीकृत परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन (आईआईटीएलएस) का उद्घाटन किया।
9. President Pranab Mukherjee approved the ordinance on the settlement of Non-Performing Assets (NPA).
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बैंकों की कर्ज में फंसी राशि (एनपीए) के समाधान से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दे दी।
10. Renowned tea planter from Assam Prabhat Kamal Bezboruah has been appointed as the Chairman of the Tea Board of India.
असम के प्रसिद्ध चाय उत्पादक प्रभात कमल बेज़बोरुआ को टी बोर्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment