1. Renowned director Adoor Gopalakrishnan has been selected for the J C Daniel Award-2016, Kerala Government's highest honour for outstanding contribution to Malayalam cinema.
जानेमाने निर्देशक अडूर गोपालकृष्णन को मलयालम सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान 'जेसी डेनियल अवार्ड 2016' के लिए चुना गया।
2. Two Indian peacekeepers, Brijesh Thapa and Ravi Kumar will be posthumously honoured with the Dag Hammarskjöld Medal on the International Day of UN Peacekeepers to be observed on May 24.
शांति अभियान में हिस्सा लेने वाले दो भारतीय सैनिकों - बृजेश थापा और रवि कुमार को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षण दिवस के अवसर पर 24 मई को मरणोपरांत वीरता सम्मान डेग हेमर्सओल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
3. Bank of Baroda and co-operative major IFFCO launched co-branded debit card for farmers that has an in-built overdraft facility of Rs 2,500 with one- month interest-free period.
बैंक ऑफ बड़ौदा और सहकारी कंपनी इफ्को ने किसानों के लिए सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया है जिसमें उन्हें 2,500 रपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी और इस पर एक महीने का ब्याज नहीं लगेगा।
4. Asian Development Bank (ADB) will provide Rajasthan USD 500 million loan (about Rs 3,238 crore) in tranches to improve road transport in the state.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) राजस्थान में सड़क परिवहन को बेहतर करने के लिए 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,238 करोड़ रपये) का ऋण उपलब्ध कराएगा।
5. Indian medley relay team won a gold medal at the 2nd Asian Youth Athletics Championships.
भारत की मेडले रिले टीम ने दूसरी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
6. British actor Roger Moore, best known for his role as James Bond in films, passed away. He was 89.
जेम्स बांड फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा चुके ब्रिटिश अभिनेता रोजर मूर का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
7. Cholamandalam Investment and Finance Company, the financial services division of Murugappa group, has partnered with US-based Mavin as part of its plan to tap rural areas through digital technology.
मुरगप्पा समूह की वित्तीय सेवा इकाई चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस ने अमेरिका की माविन के साथ करार किया है। इस भागीदारी से चोलामंडलम डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ा सकेगी।
8. The Haryana government signed five agreements with Singapore-based companies. The five MoUs were signed with Meinhardt Group, YCH Logistics, Ascendas Singbridge, Adonis and equity investor Equis Energy.
हरियाणा सरकार ने सिंगापुर की कंपनियों के साथ पांच सहमति ज्ञापन पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह पांच एमओयू मेनहार्डट समूह, वाईसीएच लॉजिस्टिक्स, एसेंडस सिंगब्रिज, एडोनिस और इक्विस एनर्जी के साथ किए गए हैं।
9. Former Deputy CAG Suman Saxena and two others have been appointed as whole-time members in Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI). Apart from Saxena, Mukulita Vijaywargiya and Navrang Saini have also been appointed as the new members.
पूर्व उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) सुमन सक्सेना तथा दो अन्य को दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) में पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया। सक्सेना के अलावा मुकुलिता विजयवर्गीय और नवरंग सैनी को नया सदस्य नियुक्त किया गया है।
10. Rohan Chakravarty, Indian wildlife and environment cartoonist won 2017 WWF International President’s Award.
भारत के वन्यजीव और पर्यावरण कार्टूनिस्ट रोहन चक्रवर्ती ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स अवार्ड 2017 जीता।
No comments:
Post a Comment