Tuesday, 2 May 2017

Morning News☕(3rd May,2017)


1. Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu has been selected for the Transformative Chief Minister Award in recognition for his role in advancing the US-India partnership at the state level. 

राज्य स्तर पर अमेरिका और भारत की साझेदारी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 'ट्रांसफॉरमेटिव चीफ मिनिस्टर अवॉर्ड' के लिए चुना गया।

2. India and Turkey signed three agreements in the fields of ICT, training and culture. 

भारत और तुर्की ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), प्रशिक्षण तथा संस्कृति के क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

3. Congress leader and former Madhya Pradesh minister Pratap Singh Baghel died. He was 70. 

कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह बघेल का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।

4. Indian table tennis player Soumyajit Ghosh became the third Indian to win a men's singles title at an ITTF Challenge Series at the Chile Open. 

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष आईटीटीएफ चैलेंज चिली ओपन के पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

5. The Indian cricket team moved up one spot to the third position in the latest ICC ODI team rankings. 

भारतीय क्रिकेट टीम, नवीनतम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में एक स्थान उठकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

6. India's tennis player Leander Paes won the Tallahassee Challenger Tournament title. 

भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने तलाहासी चैलेंजर टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।

7. Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis has inaugurated the state’s first automatic weather station at Dongargaon in Nagpur. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के डोंगरगांव में राज्य के पहले स्वचालित मौसम स्टेशन का उद्घाटन किया।

8. The children of freedom fighters in Bangladesh will be given scholarships worth Rs 35 crore within 5 years by India under the 'Muktijodha' Yojana. 

भारत 'मुक्तियोद्धा' योजना के तहत अगले पांच वर्षो के दौरान बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों की मौजूदा पीढ़ी के परिवार वालों को 35 करोड़ रुपये प्रदान करेगा।

9. The Union Minister of Labour and Employment Bandaru Dattatreya launched two schemes- 'One IP- Two Dispensaries' and 'Aadhaar based Online Claim Submission'. 

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) बंदारू दत्‍तात्रेय ने 'एक बीमित- दो डिस्‍पेंसरी' और 'आधार पर आधारित ऑनलाइन दावा प्रस्‍तुतिकरण' योजनाओं का शुभारम्भ किया।

10. Chairman of Nicco group and past president of CII Rajive Kaul was conferred with the 'Order of Diplomatic Service Merit Sungnye Medal' of the Republic of Korea for his services rendered as honorary consul general of South Korea in Kolkata. 

निक्को समूह के चेयरमैन और उद्योग मंडल सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष राजीव कौल को कोलकाता में दक्षिण कोरिया के मानद सलाहकार जनरल के तौर पर उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिये रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओर से 'आर्डर ऑफ डिप्लोमेटिक सर्विस मेरिट सुंगनी मेडल' अवार्ड प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment