1. India successfully launched the South Asia Communication Satellite 'GSAT-9'. The GSLV-F09 mission is the 11th flight of the GSLV.
भारत ने दक्षिण एशिया संचार उपग्रह 'जीसैट-9' का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। जीएसएलवी-एफ09 मिशन जीएसएलवी की 11वीं उड़ान है।
2. Online classifieds company Quikr announced the acquisition of Zimmber, an on-demand household services provider, to further scale its hyperlocal household services business.
ऑनलाइन क्लासीफाइड कंपनी क्विकर ने स्थानीय घरेलू सेवाएं कारेाबार को बढ़ाने के लिए ऑन डिमांड घरेलू सेवाएं प्रदाता कंपनी जिम्बर के अधिग्रहण की घोषणा की।
3. External Affairs Minister Sushma Swaraj inaugurated the eighth conference of head of missions.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मिशन प्रमुखों के आठवें सम्मेलन का उद्घाटन किया।
4. Telecom Company Aircel has tied up with the TV channel company NDTV to provide news in regional languages for its customers. Under this, Aircel has introduced an IVR and SMS led service– 'Hyperlocal News- My city My news'.
दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने अपने ग्राहकों को क्षेत्रीय भाषाओं में समाचार आदि उपलब्ध करवाने के लिए टीवी चैनल कंपनी एनडीटीवी के साथ गठजोड़ किया। इसके तहत एयरसेल ने आईवीआर व एसएमएस की सेवा 'हाइपरलोकल न्यूज-माय सिटी माय न्यूज' शुरू की है।
5. China's first large homemade passenger jet made its maiden flight, heralding the Communist giant's entry into the highly-competitive global aviation sector.
चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री जेट ने शंघाई से अपनी पहली उड़ान भरी जो वैश्विक विमानन उद्योग में कम्युनिस्ट देश के प्रवेश का संकेत है।
6. Minister of Women & Child Development, Maneka Sanjay Gandhi launched the facility of online registration of Child Care Institutions across the country.
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने देशभर के बाल सुविधा संस्थानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा का शुभारंभ किया।
7. The Badminton Association of India (BAI) has recommended doubles specialists N Sikki Reddy and B Sumeeth Reddy for this year’s Arjuna awards.
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस साल अर्जुन पुरस्कारों के लिए युगल विशेषज्ञों एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी के नामों की सिफारिश की।
8. University students from India, the UK and the US will collaborate on a new first-of-its-kind research and development project aimed at discovering potential drugs for patients living with neglected diseases like kala-azar.
कालाजार जैसी उपेक्षित बीमारी के साथ जीने के लिये मजबूर मरीजों के लिये संभावित दवा खोजने के उद्देश्य से भारत, ब्रिटेन और अमेरिका के विश्वविद्यालयों के छात्र अपनी तरह के पहले शोध और विकास परियोजना के लिये मिलकर काम करेंगे।
9. Union Textile Minister, Smriti Jubin Irani launched a helpline number 1800-2084-800 for handicrafts craftsmen.
केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने हस्तशिल्प कारीगरों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800-2084-800 आरंभ किया।
10. Ashoka University has named Pratap Bhanu Mehta as its Vice Chancellor (VC).
अशोका यूनिवर्सिटी द्वारा प्रताप भानु मेहता को यूनिवर्सिटी का वाईस चांसलर (वीसी) नियुक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment